कॉर्पोरेट कर में कटौती से बाजार में 10 सालों की सर्वाधिक एक दिवसीय उछाल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कॉर्पोरेट कर में कटौती का ऐलान किया, जिससे बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली।

आज बाजार में पिछले एक दशक की सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी दर्ज की गयी। जानकारों के मुताबिक अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए उठाये गये सरकारी कदमों से विदेशी निवेशकों का रुझान भारत की तरफ बढ़ेगा। रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक कॉर्पोरेट कर में कटौती एक सकारात्मक कदम है, जिससे भारतीय कंपनियों की शुद्ध आमदनी में इजाफा होगा।
वित्त मंत्री ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों और नयी स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉर्पोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है। आयकर अधिनियम के नये प्रावधान के अनुसार घरेलू कंपनियों को 22% की दर से आयकर देने की अनुमति होगी। इसके अलावा 1 अक्टूबर 2019 के बाद बनी कंपनियों पर 15% टैक्स का प्रस्ताव किया गया है, जबकि विनिर्माण कंपनियों के लिए भी टैक्स घटाया जायेगा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,093.47 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह वृद्धि के साथ 36,214.92 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 38,378.02 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 1,921.15 अंकों या 5.32% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 38,014.62 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,704.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,746.80 पर खुल कर 569.40 अंक या 5.32% की वृद्धि के साथ 11,274.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,381.90 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 44 शेयरों में मजबूती और 06 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में से 26 शेयरों में बढ़ोतरी और 05 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 12.52%, मारुति सुजुकी में 10.89%, इंडसइंड बैंक में 10.74%, बजाज फाइनेंस में 10.19%, एसबीआई में 10.09% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 9.53% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से पावर ग्रिड में 2.39%, इन्फोसिस में 1.94%, टीसीएस में 1.74%, एनटीपीसी में 1.52% और टेक महिंद्रा में 0.35% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,864 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 728 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 144 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी जोरदार तेजी दिखी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 6.28% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 3.94% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 5.86% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 3.92% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)