भारतीय शेयर बाजार की तेजी थमी, सेंसेक्स (Sensex) नहीं बचा सका 34,000 का स्तर

भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह दिनों से चला आ रहा मजबूती का सिलसिला आज के कारोबार में टूट गया।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 34,109.54 के मुकाबले गुरुवार को कमजोरी के साथ 34,072.50 पर खुला। सेंसेक्स आज कई बार लाल और हरे निशान के बीच ऊपर-नीचे हुआ और यह ऊपर की ओर 34,310.14 तक चला गया। लेकिन ऊपरी स्तरों पर आयी मुनाफावसूली की वजह से आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 128.84 अंकों या 0.38% की कमजोरी के साथ 33,980.70 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी अपने पिछले बंद स्तर 10,061.55 के मुकाबले आज गुरुवार को 32.45 अंकों या 0.32% की गिरावट के साथ 10,029.10 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 10,123.85 तक पहुँचा था। निफ्टी के 50 शेयरों में से आज 26 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 23 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी का एक शेयर पिछले भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। आज वेदांता (VEDL) में 7.7%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 5.73% और जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 5.52% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 4.64% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.04% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 04 जून 2020)