लगातार चौथे दिन गिरे भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स (Sensex) को अब तक 1,569 अंकों का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से आरंभ गिरावट का क्रम इस हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।

मंगलवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने सोमवार के बंद स्तर 38,034.14 के मुकाबले मजबूती के साथ 38,200.71 पर खुला, हालाँकि कारोबार के पहले ही घंटे में सेंसेक्स नीचे की ओर 37,531.14 तक फिसल गया। इसके बाद दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स आखिरकार 300.06 अंकों या 0.79% की कमजोरी के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन रहा जब सेंसेक्स में नुकसान दर्ज किया गया। 17 सितंबर, 18 सितंबर और 21 सितंबर के बाद आज 22 सितंबर को भी इसमें कमजोरी रही। इन चार दिनों में सेंसेक्स को 1,568.77 अंकों का नुकसान हो चुका है। 16 सितंबर को सेंसेक्स 39,302.85 पर बंद हुआ था।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के आठ शेयरों में बढ़त देखी गयी, जबकि इसके 22 शेयरों में गिरावट देखी गयी। आज एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.43% और टीसीएस (TCS) में 2.39% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 2.83%, लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 2.82% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.79% की कमजोरी देखी गयी।
आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 1.70% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 1.61% की गिरावट दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो मंगलवार के कारोबार में बीएसई कैपिटल गुड्स (BSE Capital Goods) सूचकांक में 2.47% और बीएसई ऑयल ऐंड गैस (BSE Oil & Gas) सूचकांक में 2.39% की गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर बीएसई आईटी (BSE IT) सूचकांक में 0.91% की बढ़ोतरी रही।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 96.90 अंकों या 0.86% की कमजोरी के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ। सोमवार को यह 11,250.55 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2020)