सूचकांक के दिग्‍गजों के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा बाजार, स्‍टॉक आधारित गतिविध‍ि पर रहेगी नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (26 अप्रैल) को मुनाफावसूली और मिलेजुले वैश्विक संकेतों को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार में लगातार 5 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। सूचकांक के हेवीवेट में बिकवाली की वजह से निफ्टी आज 150 अंकों की ग‍िरावट के साथ 22420 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 100 में 0.8% की तेजी और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 में 0.6% की उछाल के साथ व्‍यापक बाजार का प्रदर्शन अनुमान बेहतर दर्ज किया गया। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्‍टी और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा क्षेत्र में खरीदारी आयी, जबक‍ि कोटक महिंद्रा बैंक पर रिजर्व बैंक की सख्‍ती और बजाज फाइनेंस पर सुस्‍त गाइडेंस के बाद बैंकिंग और वित्‍त क्षेत्र दबाव में रहा।  

सोमवार को बाजार यूएस पीसीई आँकड़ों और शनिवार को जारी होने वाले व‍िभिन्‍न निजी बैंक के तिमाही नतीजों पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि तिमाही नतीजों के मौसम और सेक्टर रोटेशन के कारण स्टॉक आधारित कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करने के साथ बाजार की गति फिर से शुरू होगी। इस हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्‍ट, पूनावाला फिनकॉर्प और ट्रेंट के तिमाही नतीजे अहम होंगे।  

(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)