बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली, निफ्टी 172, सेंसेक्स 733 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 325 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में 1.5% की शानदार बढ़त देखने को मिली। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के शुरुआती घंटे में ही निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालाकि यह स्तर बरकरार नहीं रहा। बाजार में ऊपरी स्तर पर भारी मुनाफावसूली से दबाव दिखा और और आखिर में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा। तेल-गैस, रियल्टी और इंफ्रा शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी दबाव दिखा। हालाकि पीएसई और फार्मा इंडेक्स में खरीदारी दिखी। 

सेंसेक्स ने 73,468 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 75,095 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,348 का निचला स्तर तो 22,794.70 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,660 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,608 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.98% या 733 अंक गिर कर 73,878 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.76% या 172 अंक गिर कर 22,476 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.62% या 307 अंक गिर कर 48,923 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से 325 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1200 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 680 अंक फिसलकर बंद हुआ।  

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया रहा जिसमें दमदार नतीजों से शेयर 4.60% का उछाल दिखा। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.90% की बढ़त दिखी। वहीं बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी (ONGC) में 1% की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टूब्रो 2.70%, मारुति सुजुकी 2.30%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.30% और नेस्ले 2.20% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। खबरों और नतीजों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें ब्लू डार्ट 8%, , कमिंस 3.11%,अजंता फार्मा अच्छे नतीजों और बायबैक के ऐलान से 6.22% बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोर नतीजों से कोफोर्ज के शेयर में 10% का नुकसान देखा गया। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें हिन्दुस्तान जिंक रहा अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक के ऐलान से शेयर 10% तक उछला। पीरामल फार्मा 5.50%, रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 5% और भेल (BHEL) 4.30% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें वोल्टमैप ट्रांसफॉर्मर्स रहा जिसमें 9%, अरविंद स्मार्टस्पेसेज 7%, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स 5.30% और कमजोर नतीजों से एमआरएफ (MRF) 4.2% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 03 मई 2024)