गैर दिशात्मक बाजार अनिश्चितता जारी रहने का दे रहा संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविध देखने को मिली। निफ्टी 7 अंक नीचे जबकि सेंसेक्स 10 अंक टूट कर बंद हुआ। क्षेत्रों में, एफएमसीजी सूचकांक का प्रदर्शन अच्छा रहा, इसने 1.73% जोड़े, जबकि मीडिया और डिफेंस सूचकांक में लगभग 1% की गिरावट रही। 

तकनीकी तौर से, शांत शुरुआत के बाद पूरे दिन बाजार 25,400/83,250 से 25,475/83,400 के बीच झूलते नजर आये। दैनिक चार्ट पर एक छोटी कैंडल और एकदिनी चार्ट पर गैर दिशात्मक गतिविधि तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रही है। 

हमारा मानना है कि 25,500/83,500 का स्तर कारोबारियों के लिए निकटतम ब्रेकआउट क्षेत्र होगा। इस स्तर के ऊपर बाजार 25,600/83,700-25,670/84,000 के स्तर तक बढ़ सकते हैं। दूसरी तरफ, 25,400/83,250 के नीचे हमें 25,300/83,000 तक एक तीव्र इंट्राडे करेक्शन देखने को मिल सकता है। 

कमजोरी आगे बढ़ सकती है, जो बाजार को संभावित रूप से 25,225/82,800 की तरफ खींच सकती है। बाजार का वर्तमान पैटर्न गैर दिशात्मक है। इसलिए दैनिक कारोबारियों के लिए स्तर आधारित ट्रेडिंग बेहतर रणनीति रहेगी। 

बैंक निफ्टी के लिए 20 दिनों का एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) 56,500 पर है, जो देखने के लिए अहम है। इसके नीचे, बैंक निफ्टी 56,200-56,000 तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 57,200 के ऊपर 57,500-57,800 तक पहुँचने की उज्जवल संभावना बनी रहेगी।

दिन के लिए, 25,500 के ऊपर, 25,400 पर स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बनायें। 25,600 के ऊपर मोमेंटम बढ़ेगा, जो बाजार 25,670 या 25,800 तक लेकर जा सकता है। 25,370 के नीचे का बंद नकारात्मक होगा। 

(शेयर मंथन, 08 जुलाई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)