तीन बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) लार्सन ऐंड टुब्रो द्वारा माइंडट्री के अधिग्रहण के खिलाफ

खबरों के अनुसार तीन बड़े म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के माइंडट्री (Mindtree) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए खिलाफ हैं।

खबर में म्यूचुअल फंड कंपनियों का नाम बताये बिना उनके फंड प्रबंधकों के हवाले से कहा गया है कि वे माइंडट्री के मौजूदा प्रबंधन को समर्थन दे रहे हैं, जो लार्सन ऐंड टुब्रो के माइंडट्री के अधिग्रहण की योजना के खिलाफ है। मगर उन्होंने एक अच्छा सौदा होने पर एलऐंडटी के माइंडट्री के अल्पसंख्यक शेयरधारकों के लिए खुले प्रस्ताव में भाग लेने की संभावना जतायी है।
लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री की 20.32% हिस्सेदारी खरीदने के लिए वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के साथ समझौता किया है। वीजी सिद्धार्थ कॉफी डे (Coffee Day) के संस्थापक और माइंडट्री में सबसे बड़े शेयरधारक हैं। माइंडट्री में अन्य प्रमोटरों की हिस्सेदारी लगभग 13.32% है। लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री के 10 रुपये प्रति वाले 5,13,25,371 शेयरों (करीब 31% हिस्सेदारी) को 980 रुपये के भाव पर खरीदने के लिए एक ओपन ऑफर (खुली पेशकश) का भी ऐलान किया है। एलऐंडटी ने ऐक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया को ओपन ऑफर के लिए प्रबंधक नियुक्त किया है।
खबर के मुताबिक दिसंबर 2018 तक कुल 68 म्यूचुअल फंड योजनाओं के पास माइंडट्री के 1,300 करोड़ रुपये के शेयर (8.34% हिस्सेदारी) हैं। इनमें यूटीआई म्यूचुअल फंड और एलऐंडटी म्यूचुअल फंड कंपनी के शीर्ष शेयरधारक हैं। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)