एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एयूएम बढ़ कर 3,44,144 करोड़ रुपये

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग की कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) फरवरी में 23.4 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च में मामूली गिरावट के साथ 23.2 करोड़ रुपये की रह गयी।

हालाँकि ईटीएफ में संस्थागत निवेशकों और शुद्ध इक्विटी योजनाओं में निवेश के सहारे इक्विटी संबंधित योजनाओं में निवेश 10.57 लाख करोड़ रुपये से बढ़ कर 10.59 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
इस बीच अधिकतम एयूएम वाली म्यूचुअल फंड कंपनियों पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार 3,44,144 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) पहले नंबर पर बरकरार है। फरवरी में इसकी एयूएम में 3,32,898 करोड़ रुपये की रही थी। एचडीएफसी एएमसी की कुल एयूएम में से 1,48,532 करोड़ रुपये इक्विटी और 1,82,523 करोड़ रुपये डेब्ट योजनाओं में हैं, जबकि बाकी 13,090 करोड़ रुपये कंपनी की अन्य योजनाओं में आये हैं।
इसके बाद 3,14,123 करोड़ रुपये की एयूएम के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी दूसरे और 2,79,176 की एयूएम वाली एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर बरकरार है।
प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनियों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (2,39,533 करोड़ रुपये), रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (2,31,174 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा एएमसी (1,50,315 करोड़ रुपये), यूटीआई एएमसी (1,44,763 करोड़ रुपये), फ्रेंकलिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (1,21,459 करोड़ रुपये), ऐक्सिस एएमसी (87,746 करोड़ रुपये) और डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (76,439 करोड़ रुपये) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)