आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) पेश करेगा आईटीआई मल्टीकैप फंड

आईटीआई म्यूचुअल फंड (ITI Mutual Fund) आईटीआई मल्टीकैप फंड (ITI Multicap Fund) शुरू करने जा रहा है।

आईटीआई म्यूचुअल फंड की यह योजना 25 अप्रैल को शुरू होगी, जिसमें 09 मई तक आवेदन किया जा सकता है। गौरतलब है कि आईटीआई म्यूचुअल फंड 24 अप्रैल को एक लिक्विड फंड के जरिये अपना संचालन शुरू करेगा, जिसके अगले ही दिन फंड हाउस मल्टीकैप फंड पेश करेगा।
रेगुलर और डायरेक्ट दोनों प्लान के साथ ही आईटीआई मल्टीकैप फंड में ग्रोथ और ऑप्शन दोनों विकल्प होंगे। इस फंड में न्यूनतम 1,000 रुपये और फिर 1 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकता है। फंड में आवंटन तिथि से एक साल से पहले रिडीम करने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। इस फंड का प्रबंधन आईटीआई म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य निवेश अधिकारी जॉर्ज हेबर जोसेफ प्रदीप गोखले करेंगे।
बता दें कि फंड प्रबंधक एक सक्रिय क्षेत्र आवंटन और अलग-अलग पूँजी वाले क्षेत्रों में निवेश करेंगे। वहीं निवेशकों से प्राप्त पूँजी में से 65% का निवेश विभिन्न पूँजी वाले इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों में किया जायेगा, जबकि बाकी 35% ऋण और मुद्रा बाजार में लगायी जायेगी। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)