174.04% बढ़ा जेके पेपर (JK Paper) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की सामन तिमाही में जेके पेपर (JK Paper) के मुनाफे में 174.04% की जोरदार वृद्धि हुई है।

कंपनी का मुनाफा 13.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 35.9 करोड़ रुपये रहा। इसके साथ ही जेके पेपर की कुल आय भी 5.7% की बढ़त के साथ 670.9 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 634.5 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में जेके पेपर का शेयर शुक्रवार के 95.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 96.90 रुपये पर खुला और 98.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूती स्थिति में रहते हुए करीब 2.10 बजे कंपनी के शेयर में 1.80 रुपये या 1.89% की बढ़त के साथ 96.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)