रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 13,000 करोड़ रुपये में बेचेगी ईस्ट-वेस्ट पाइलाइन

कनाडा की संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड (Brookfield) रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Indutries) की ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन (East-West Pipeline) को 13,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

ब्रुकफील्ड यह अधिग्रहण अपने 90% हिस्सेदारी वाले इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (India Infrastructure Trust) के जरिये करेगी।
बता दें कि 1400 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का संचालन करने वाली ईस्ट-वेस्ट पाइपलाइन का नाम पहले रिलायंस गैस ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Gas Transportaion Infratructure) था। इसी के जरिये रिलायंस इंडस्ट्रीज केजी बेसिन (KG Basin) ब्लॉक से नेचुरल गैस को ट्रांसपोर्ट करती है।
दोनो पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत पाइपलाइन की आरक्षित क्षमता मौजूदा 56 मिलियन मीट्रिक मानक क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) से घटा कर 33 एमएमएससीएमडी की जायेगी। हालाँकि रिलायंस स्वयं या किसी भी ग्राहक द्वारा गैस ट्रांसपोर्ट की हकदार बनी रहेगी।
दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज में वृद्धि देखने को मिल रही है। 1,341.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कंपनी का शेयर 1,345.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,358.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.40 रुपये या 0.63% की वृद्धि के साथ 1,349.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर रिलायंस की बाजार पूँजी 8,55,723.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,361.45 रुपये और निचला स्तर 881.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)