टाइटन (Titan) के शेयर ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम शिखर

उपभोक्ता वस्तु कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर ने आज अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है।

टाइटन ने एन. मुरुगानंदम् (N. Muruganandam) को चेयरमैन और बोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। मुरुगानंदम् की नियुक्ति 14 मार्च से प्रभावी है। मुरुगानंदम् एक आईएएस और तमिलनाडु सरकार के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव हैं।
उधर बीएसई में टाइटन का शेयर 1,084.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 1,088.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,112.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सर्वाधिक भाव है। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 13.80 रुपये या 1.27% की वृद्धि के साथ 1,098.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 97,461.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 982.00 रुपये रहा है।
बाजार पूँजी के मामले में टाइटन जल्दी ही 1,00,000 करोड़ रुपये की श्रेणी में शामिल हो सकती है। टाइटन के उत्पाद पोर्टफोलियो में घड़ियाँ, ज्वेलरी और चश्मे उपलप्ध हैं। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2019)