प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयर में करीब 3% की तेजी

प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयर में करीब 3% की तेजी देखने को मिल रही है।

दरअसल प्रकाश इंडस्ट्रीज को अपने पाइप कारोबार को एक अलग कंपनी में अलग करने के लिए एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) से मंजूरी मिल गयी है। अब प्रकाश इंडस्ट्रीज अपने पीवीसी पाइप एवं फिटिंग और लचीली पैकेजिंग कारोबार को प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) नामक कंपनी में स्थापित करेगी।
उधर बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 90.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 94.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 2.60 रुपये या 2.87% की वृद्धि के साथ 93.25 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,526.48 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 232.40 रुपये और निचला स्तर 67.00 रुपये रहा है।
1980 में शुरू की गयी प्रकाश इंडस्ट्रीज फेरो एलॉयज, एमएस टीएमटी / एमएस कॉयल और संबद्ध उत्पादों, एचबी वायर रॉड और पीवीसी पाइप तथा सॉकेट्स का उत्पादन करती है। कंपनी के सेगमेंट में पावर, स्टील और पीवीसी पाइप शामिल हैं। वहीं इसकी उत्पाद श्रेणी में स्पंज आयरन, पावर, वायर रॉड, थर्मो मेकैनिकल ट्रीटमेंट (टीएमटी) बार और कठोर पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) पाइप शामिल हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)