आरईसी (REC) का शेयर 52 हफ्तों के शिखर के करीब

बिजली क्षेत्र की सरकारी इन्फ्रा वित्त कंपनी आरईसी (REC) का शेयर आज पिछले 52 हफ्तों के शिखर के काफी करीब पहुँचा है।

बीएसई में आरईसी का शेयर 144.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट के साथ 144.10 रुपये पर खुला। मगर सवा 10 बजे इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और 146.20 रुपये का शिखर छुआ, जो इसके पिछले 52 हफ्तों के सर्वाधिक भाव 146.90 रुपये के काफी करीब है।
हालाँकि इसके बाद कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। करीब साढ़े 10 बजे यह 0.10 रुपये या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 144.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,577.06 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 89.10 रुपये रहा है।
बता दें कि बुधवार 20 मार्च को आरईसी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें अगले वित्त वर्ष के लिए बाजार ऋण कार्यक्रम से संबंधित एक प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।
गौरतलब है कि नवरत्न कंपनी आरईसी विद्युत क्षेत्र की केंद्रीय और राज्यीय सरकारी कंपनियों, बिजली बोर्डों, ग्रामीण इलेक्ट्रिक सहकारी, गैर सरकारी संगठन और निजी बिजली डेवलपर्स को कर्ज देती है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)