तो इस कारण 12.5% से ज्यादा उछला एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) का शेयर

आज एसपीएमएल इन्फ्रा (SPML Infra) के शेयर में 12.5% से ज्यादा की उछाल देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी ने 883 करोड़ रुपये के ठेके मिलने का ऐलान किया है। एसपीएमएल इन्फ्रा को गुजरात, मणिपुर और पंजाब में जलापूर्ति और सिंचाई परियोजना के लिए चार नये ठेके मिले हैं, जिनका कुल मूल्य 883 करोड़ रुपये है।
एसपीएमएप इन्फ्रा के अध्यक्ष सुभाष सेठी ने मजबूत निष्पादन क्षमता और नवीनतम तकनीकी नवाचारों के सहारे सभी परियजोनाओं को समय पूरा करने के लिए आश्वस्तता जतायी है। सेठी के अनुसार नये ठेकों से मिलने वाली पूँजी का असर अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से कंपनी के वित्तीय नतीजों पर दिखने लगेगा। सेठी ने कहा है कि इनसे कंपनी की ग्रोथ मजबूत और लाभप्रदता सुधरेगी।
इस बीच बीएसई में एसपीएमएल इन्फ्रा का शेयर 30.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 33.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 37.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 1 बजे यह 3.95 रुपये या 12.78% की वृद्धि के साथ 34.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 127.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.00 रुपये और निचला स्तर 27.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)