शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर भाव में 1.5% से अधिक वृद्धि

डिपार्टमेंट स्टोर श्रृंख्ला कंपनी शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की वृद्धि देखने को मिल रही है।

दरअसल कंपनी ने अपने एक नये स्टोर की शुरुआत की है। इसी घोषणा का शॉपर्स स्टॉप के शेयर पर सकारात्मक असर दिख रहा है।
बता दें कि शॉपर्स स्टॉप ने नासिक (महाराष्ट्र) में जेके स्क्वायर, त्र्यंबक रोड पर नया स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के स्टोरों की संख्या 84 हो गयी है, जिसमें 5 एयरपोर्ट स्टोर शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 469.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 472.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 477.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 7.75 रुपये या 1.65% की वृद्धि के साथ 477.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,197.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 455.00 रुपये रहा है।
के रहेजा कॉर्प ग्रुप (K Raheja Corp Group) की शॉपर्स स्टॉप के स्टोरों में कपड़े, सहायक उपकरण, हैंडबैग, जूते, आभूषण, सुगंध, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद, घरेलू सामान और सजावट के उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2019)