वोल्टास (Voltas) ने पेश की एडजस्टेबल इन्वर्टर एसी की नयी रेंज

टाटा ग्रुप (Tata Group) की प्रमुख एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी वोल्टास (Voltas) ने एडजस्टेबल इन्वर्टर एसी की नयी रेंज लॉन्च की है।

वोल्टास के नये एडजस्टेबल इन्वर्टर एसी की खासियत है कि यह 'फ्लेक्सिबल एयर कंडीशनिंग' तकनीक से लैस है, जिसके जरिये कमरे में परिवेशी गर्मी या लोगों की संख्या के लिहाज से इसकी क्षमता को 1.5 टन से घटा कर 1 टन और इसका उल्टा भी किया जा सकता है। इस नयी सुविधा से उपभोक्ताओं की लागत में कमी और बचत होगी।
वोल्टास की 2019 एसी उत्पाद रेंज में 100 से अधिक एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट) हैं। इनमें इन्वर्टर एसी में 39 एसकेयू, स्पलिट एसी में 26 और विंडो एसी में 32 एसकेयू हैं।
कंपनी ने अपने वोल्टास फ्रेश एयर कूलर्स के भी 39 नये एसकेयू को स्मार्ट ह्यूमिडिटी कंट्रोलर के साथ लॉन्च किया है। ये कूलर विभिन्न उप-श्रेणियों में हैं, जिनमें पर्सनल, विंडो, टावर और डेजर्ट एयर कूलर शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में वोल्टास का शेयर 604.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 604.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 608.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.02% की मामूली वृद्धि के साथ 604.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,983.78 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 664.60 रुपये और निचला स्तर 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)