तो एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने ऐसे जुटाये 150 करोड़ रुपये

दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) ने 150 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

आज कंपनी की एनसीडी समिति की बैठक हुई, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी गयी। कंपनी ने इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी जारी किया है। साथ ही इन्हें एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध किये जाने का भी प्रस्ताव है।
एलेम्बिक फार्मा द्वारा जारी किये डिबेंचर 18 मार्च 2022 को मैच्योर होंगे और इन पर 8.37% प्रति वर्ष की दर से ब्याज का भुगतान किया जायेगा।
उधर बीएसई में एलेम्बिक फार्मा का शेयर 539.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 542.60 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 546.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.85 रुपये या 0.16% की बढ़ोतरी के साथ 540.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,179.86 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 664.00 रुपये और निचला स्तर 412.40 रुपये रहा है।
वड़ोदरा, गुजरात में स्थित 1907 में स्थापित की गयी एलेम्बिक फार्मा एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसके पैनलव, गुजरात में काराखडी और सिक्किम में विनिर्माण संयंत्र मौजूद हैं। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)