यस बैंक (Yes Bank) : आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर.एस. गांधी अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

आरबीआई (RBI) ने पूर्व डिप्टी गवर्नर आर.एस. गांधी (R.S. Gandhi) को निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) का अतिरिक्तन निदेशक नियुक्त किया है।

गांधी 14 मई से अगले दो साल तक यस बैंक में अतिरिक्त निदेशक रहेंगे। गांधी अप्रैल 2014 से अप्रैल 2017 तक अरबीआई के डिप्टी गर्वनर रहे थे।
गांधी की यस बैंक में नियुक्ति ऐसे समय पर की गयी है, जब प्रोविजन में 9 गुना बढ़ोतरी के कारण बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,507 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। साथ ही रेटिंग एजेंसियों आईसीआरए और इंडिया रेटिंग्स ने यस बैंक की लंबी अवधि की रेटिंग घटायी है।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर 5 महीनों से ज्यादा की अवधि के निचले स्तर पर पहुँच गया है। बैंक का शेयर 156.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 154.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 148.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। पौने 12 बजे के करीब यस बैंक के शेयरों में 7.90 रुपये या 5.06% की गिरावट के साथ 148.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 34,399.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)