वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने दिखायी दो इकाइयों के विलय को हरी झंडी

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपनी दो सहायक कंपनियों के स्वयं के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।

निदेशक मंडल ने वोडाफोन इंडिया डिजिटल (Vodafone India Digital) और आइडिया टेलीसिस्टम्स (Idea Telesystems) के कंपनी के साथ विलय को हरी झंडी दिखा दी है।
आइडिया टेलीसिस्टम्स मुख्य रूप से डेटा कार्ड के थोक व्यापार के व्यवसाय में सक्रिय है, जबकि वोडाफोन इंडिया डिजिटल एक गैर-ऑपरेटिंग कंपनी है। विलय योजना के लिए एनसीएलटी की मंजूरी ली जायेगी।
वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि इनके विलय से कॉर्पोरेट संरचना का सरलीकरण, कुशल और किफायती प्रबंधन तथा सहायक कंपनियों के कारोबार पर नियंत्रण रखने में आसानी होगी।
दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 14.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 14.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 13.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
सवा 12 बजे के करीब वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 0.70 रुपये या 5.00% की कमजोरी के साथ 13.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,074.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 39.68 रुपये और निचला स्तर 13.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)