तो इस वजह से आयी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में 7% से अधिक की उछाल

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार जेट एयरवेज द्वारा खाली छोड़े गये घरेलू स्लॉट के आवंटन में सबसे अधिक स्पाइसजेट को हुआ है। स्लॉट आवंटन समिति ने उपलब्ध 766 स्लॉट में से 130 स्लॉट स्पाइसजेट को आवंटित किये हैं। कंपनी को सर्वाधिक स्लॉट मुम्बई एयरपोर्ट पर मिले। मुम्बई एयरपोर्ट पर उपलब्ध 214 स्लॉट में से 68 स्पाइसजेट को दिये गये हैं।
जेट एयरवेज द्वारा खाली किये गये कुल स्लॉट में से इंडिगो को 127, विस्तारा को 110, गोएयर को 44 और एयरएशिया को 42 स्लॉट दिये गये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 121.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 122.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 134.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
12.50 बजे के करीब स्पाइसजेट के शेयरों में 8.60 रुपये या 7.05% की तेजी के साथ 130.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,826.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 152.60 रुपये और निचला स्तर 60.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)