मुनाफे में बढ़ोतरी से जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर में मजबूती

2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शुद्ध लाभ में 8.7% की बढ़ोतरी हुई।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा 68.06 करोड़ रुपये से बढ़ कर 73.94 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 779.82 करोड़ रुपये से 11% अधिक 865.19 करोड़ रुपये की हुई। इसके अलावा जुबिलेंट फूडवर्क्स का तिमाही एबिटा 15.5% की बढ़त के साथ 147.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 70 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 17.1% रहा।
जनवरी-मार्च में 30 नये डोमिनोज पिज्जा स्टोर खोलने से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला। तिमाही के दौरान डोमिनोज की ऑनलाइन बिक्री तेजी से बढ़ी और कुल डिलीवरी बिक्री में इसका 75% योगदान रहा।
वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में जुबिलेंट फूडवर्क्स का मुनाफा 56.4% की बढ़ोतरी के साथ 322.8 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 18.5% की बढ़ोतरी के साथ 3,530.7 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,203.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,200.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,252.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
3.20 बजे के करीब जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयरों में 39.15 रुपये या 3.25% की मजबूती के साथ 1,242.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,405.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,575.00 रुपये और निचला स्तर 982.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)