शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अदाणी ग्रीन, ल्युपिन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ इंडिया

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ग्रीन, ल्युपिन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बैंक ऑफ इंडिया, एडलैब एंटरटेनमेंट, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बल्लारपुर इंडस्ट्रीज, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, चंबल फर्टिलाइजर्स, डीबी कॉर्प, जेके टायर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर्स
महिंद्रा हॉलिडेज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 62.6% घट कर 14 करोड़ रुपये रह गया।
सीमेक - जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 39.3 करोड़ रुपये रहा।
टोरेंट पावर - तिमाही मुनाफा 221.2 करोड़ रुपये घट कर 24.8 करोड़ रुपये रहा।
एसकेएफ इंडिया - तिमाही मुनाफा 15% अधिक 82 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी ग्रीन - तिमाही में कंपनी 94 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को 2,477.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
अमारा राजा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 8.7% की वृद्धि के साथ 119.3 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में 6,000 करोड़ रुपये तक का कुल पूँजीगत फंड जुटाने की मंजूरी दी।
ल्युपिन - यूएसएफडीए ने औरंगाबाद संयंत्र के लिए तीन टिप्पणियाँ दीं। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)