संस्थापकों के बीच मतभेद की खबर से गिरा इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) का शेयर

इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर में 6% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

खबरों के अनुसार कंपनी के दोनों संस्थापकों राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) और राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) के बीच मतभेद बढ़ गया है। खबरों की माने तो राहुल भाटिया और राकेश अग्रवाल के बीच मतभेद की वजह एयरलाइन से संबंधित रणनीतियों और महत्वाकांक्षाओं को लेकर है।
बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन में राकेश गंगवाल के परिवार की कुल हिस्सेदारी 36.69% और राहुल भाटिया के परिवार की कुल हिस्सेदारी 38.26% है। खबर यह भी है कि दोनों संस्थापक मतभेद समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एयरलाइन के संचालन पर इसका प्रभाव न पड़े।
बता दें कि जेट एयरवेज के बंद होने से इंटरग्लोब एविएशन के पास व्यापारिक संभावनाएँ बढ़ी हैं।
उधर बीएसई में कंपनी का शेयर 1,608.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,580.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,487.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। साढ़े 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 99.50 रुपये या 6.19% की कमजोरी के साथ 1,509.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 58,060.81 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)