17.9% घटा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा

वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) का मुनाफा 17.9% घट गया।

कंपनी का मुनाफा 616 करोड़ रुपये से के मुकाबले 506 करोड़ रुपये रह गया। मगर हिंडाल्को की आमदनी 11,687 करोड़ रुपये से 6% की बढ़त के साथ 12,373 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं उत्पादों पर कम वसूली और मजबूती रुपये के कारण कंपनी का एबिटा 4% की गिरावट के साथ 1,733 करोड़ रुपये रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंडाल्को के नतीजों को नरम बताया है, जिसमें आमदनी अनुमान से अधिक रही, मगर एबिटा और मुनाफा इसके अंदाजे से कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने हिंडाल्को के लिए 11,225.6 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 593.8 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
शेयर बाजार में आज हिंडाल्को के शेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बीएसई में हिंडाल्को का शेयर 190.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 191.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 195.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.90 रुपये या 2.57% की बढ़ोतरी के साथ 195.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,979.80 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)