पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) ने लिया 1,500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने का निर्णय

बुधवार 10 जुलाई को पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति की बैठक हुई।

कंपनी की प्रशासनिक समिति ने अपनी बैठक में 1,500 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किये जाने वाले इन डिबेंचरों पर 9.50% की वार्षिक कूपन दर है। डिबेंचर 6 महीने बाद 12 जनवरी 2020 को मैच्योर होंगे।
पूँजी जुटाने की खबर से पिरामल एंटरप्राइजे के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1,937.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,969.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,983.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 26.25 रुपये या 1.35% की मजबूती के साथ 1,963.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,051.48
करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 3,302.55 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 1,706.10 रुपये तक फिसला है।
पिरामल एंटरप्राइजेज, पिरामल ग्रुप की कंपनी है, जो स्वास्थ्य, लाइफ साइंसेज, ड्रग डिस्कवरी, हेल्थकेयर सूचना प्रबंधन, वित्तीय सेवा और रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)