52 हफ्तों के शिखर के करीब कैन फिन होम्स (Can Fin Homes)

आवास वित्त कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) के शेयर भाव में आज 2% से अधिक की मजबूती आयी है।

कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्तों के शिखर के करीब भी पहुँच गया है। बीएसई में कैन फिन का शेयर 365.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 369.70 रुपये पर खुला।
सुबह से ही शेयर अच्छी स्थिति में है। अभी तक के सत्र में यह 377.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके 380 रुपये के पिछले 52 हफ्तों के शिखर के काफी नजदीक है। बता दें कि 05 जुलाई को ही कैन फिन 380 रुपये तक ऊपर गया था।
करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 8.60 रुपये या 2.35% की मजबूती के साथ 374.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,979.96 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर नीचे की ओर 217.00 रुपये तक फिसला है।
22 जुलाई को कैन फिन होम्स के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें ऋण माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2019)