भारत फोर्ज (Bharat Forge) का मुनाफा 28% घटा, शेयर लुढ़का

भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर में 5% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

साल दर साल आधार पर कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 28% की गिरावट आयी है। पिछले साल की समान तिमाही में 238.74 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को चालू वर्ष की समान अवधि में 171.92 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं भारत फोर्ज की आमदनी 2,413.7 करोड़ रुपये से 3.55% की गिरावट के साथ 23,278.56 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही भारत फोर्ज का एबिटा 14.9% की गिरावट के साथ 410.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 240 आधार अंक घट कर 17.6% रह गया।
अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो भारत की वाणिज्यिक वाहनों से आमदनी 8.7% की गिरावट के साथ 605 करोड़ रुपये, यात्री वाहनों से आमदनी 1.5% बढ़ कर 174 करोड़ रुपये और औद्योगिक क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 17.3% घट कर 452 करोड़ रुपये की रह गयी।
1961 में शुरू हुई भारत फोर्ज पुणे में स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। भारत फोर्ज कई अलग-अलग क्षेत्रों के कारोबार में सक्रीय है, जिनमें वाहन, बिजली, तेल और गैस, निर्माण, खनन, लोकोमोटिव, समुद्री और एयरोस्पेस उद्योग शामिल हैं।
उधर मंगलवार को बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 426.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 432.00 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के सत्र में 402.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 11 बजे भारत फोर्ज का शेयर 19.05 रुपये या 4.46% की कमजोरी के साथ 407.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,983.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 692.50 रुपये और निचला स्तर 398.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)