शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, सीएट और रिलायंस इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, सीएट और रिलायंस इन्फ्रा शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - ग्रासिम इंडस्ट्रीज, आईडीबीआई बैंक, वॉकहार्ट, जिंदल स्टील ऐंड पावर, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, जीएमआर इन्फ्रा, आईडीएफसी, एचडीआईएल, रिलायंस कैपिटल, एचईजी, रेप्को होम फाइनेंस, वॉल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, इंद्रप्रस्थ गैस, सुजलॉन एनर्जी, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, आईआईएफएल फाइनेंस, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, यूनिटेक, जी लर्न, सौभाग्य इंजीनियरिंग और प्रभात डेयरी
ओएनजीसी - तिमाही दर तिमाही आधार पर ओएनजीसी का मुनाफा 46% बढ़ कर 5,094 करोड़ रुपये रहा।
वैबको इंडिया - मुनाफा 26.7% की गिरावट के साथ 55 करोड़ रुपये रह गया।
बालमेर लॉरी - तिमाही मुनाफा 37.6% घट कर 24 करोड़ रुपये रह गया।
अपोलो हॉस्पिटल्स - तिमाही मुनाफा 33.9 करोड़ रुपये से 68.5% बढ़ कर 57 करोड़ रुपये रहा।
कावेरी सीड - तिमाही मुनाफा 9.6% बढ़ कर 230 करोड़ रुपये रहा।
अशोक बिल्डकॉन - अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 1.1% अधिक 64.6 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस इन्फ्रा - तिमाही मुनाफा 19.6% की वृद्धि के साथ 299.2 करोड़ रुपये रहा।
विप्रो - विप्रो ने इंटेल द्वारा संचालित एज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉल्यूशंस लॉन्च किया।
सीएट - सीएट टायर्सएनमोर में 8 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।
फ्यूचर रिटेल - कंपनी में 8-10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन वार्ता के उन्नत चरण में है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)