ओएनजीसी (ONGC) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट

सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 3.9% की गिरावट दर्ज की गयी।

2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 6,144 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में ओएनजीसी ने 5,904 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इस दौरान ओएनजीसी की शुद्ध आमदनी 27,213 करोड़ रुपये से 2.4% की वृद्धि के साथ 26,555 करोड़ रुपये रही। बता दें कि ओएनजीसी के नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं।
ओएनजीसी का क्रूड तेल उत्पादन 6.21 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) से 5.6% की गिरावट के साथ 5.86 एमएमटी और गैस उत्पादन 6.19 बीसीएम (अरब घन मीटर) से 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 6.42 बीसीएम रहा। इसके अलावा ओएनजीसी की कच्चे तेल पर वसूली 71.49 डॉलर प्रति बैरल से 7.3% की गिरावट के साथ 66.30 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। हालाँकि नेचुरल गैस पर वसूली प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) 3.06 डॉलर से 20.6% की वृद्धि के साथ 3.69 डॉलर रही।
दूसरी ओर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 128.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 129.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 126.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 127.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर ओएनजीसी की बाजार पूँजी 1,63,752.08 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)