दक्षिण भारत में मौजूदा कारोबार बेचने की घोषणा से उछला लिंडे इंडिया (Linde India) का शेयर

लिंडे इंडिया (Linde India) के शेयर में करीब 7% तीखी उछाल देखने को मिली है।

दरअसल कंपनी ने एयर वॉयर इंडिया (Air Water India) के साथ 1,380 करोड़ रुपये का बिकवाली सौदा किया है। सौदे के तहत लिंडे इंडिया दक्षिण भारत में मौजूद विभिन्न औद्योगिक गैसों (जिसमें ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन शामिल हैं) का उत्पादन, वितरण और बिक्री व्यवसाय एयर वॉटर इंडिया को बेचेगी, जो कंपनी के बेल्लारी (कर्नाटक) में स्थित 1800 टन प्रतिदिन वाले ऑनसाइट वायु पृथक्करण संयंत्र
का हिस्सा है।
सौदे के अंतर्गत कंपनी के हैदराबाद और चेन्नई में स्थित सिलेंडर फिलिंग स्टेशन, चेन्नई और हैदराबाद में ही पीजीपी साइटों में अधिशेष भूमि और हैदराबाद में ही मौजूद एयर पृथक्करण इकाई बेची जायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में लिंडे इंडिया का शेयर 484.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह मामूली वृद्धि के साथ 486.95 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 524.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 33.05 रुपये या 6.82% की वृद्धि के साथ 517.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,413.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 819.00 रुपये और निचला स्तर 386.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)