कॉफी डे (Coffee Day) ने बेंगलुरु टेक पार्क की बिक्री के लिए करार

कॉफी डे (Coffee Day) ने अपनी रियल एस्टेट संपत्ति, ग्लोबल टेक विलेज (Global Tech Village), की बिक्री के लिए अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निजी इक्विटी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन (Blackstone) के साथ करार किया है।

90 एकड़ में फैले टेक्नोलॉजी पार्क की बिक्री 2,600-3,000 करोड़ रुपये में होगी, जिससे कॉफी डे को अपना ऋण कम करने में मदद मिलेगी।
इस सौदे के लिए कॉफी डे के निदेशक मंडल ने हरी झंडी दिखा दी है, जिसके 30-45 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। निदेशक मंडल ने करीब 28 करोड़ रुपये के सौदे में इलुमिनाती सॉफ्टवेयर (Illuminati Software) को सहायक कंपनी एल्फाग्रेप सिक्योरिटीज (AlphaGrep Securities) और पूँजी प्रबंधन सहायक कंपनी वे2वेल्थ (Way2Weath) में कुछ हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है।
दूसरी ओर बीएसई में कॉफी डे का शेयर 69.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह कमजोरी के साथ 66.50 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 66.25 रुपये के निचले सर्किट पर पहुँच गया।
अंत में यह 3.45 रुपये या 4.95% की कमजोरी के साथ 66.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,399.54 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019).20 रुपये और निचला स्तर 237.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)