इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) की इकाई ने एसबीआई से मिलाया हाथ

वित्तीय सेवा प्रदाता इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial) की सहायक कंपनी ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के साथ समझौता किया है।

यह एक सह-उत्पत्ति समझौता (Co-Origination Agreement) है, जिसके जरिये सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की ऋण तक पहुँच बढ़ायी जायेगी।
बैंकों और एबीएफसी द्वारा ऋणों की सह-उत्पत्ति पर आरबीआई (RBI) के दिशानिर्देश के मुताबिक इस गठबंधन का लक्ष्य एमएसएमई को समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए टियर 2 और टियर 3 बाजारों में संयुक्त पहुँच का लाभ उठाना है।
उधर बीएसई में इडेलवाइज फाइनेंशियल का शेयर 105.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 107.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 104.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 0.50 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 104.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,778.26 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 271.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 93.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 5 सितंबर 2019)