ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बीटाशेयर्स (BetaShares) भारत में लॉन्च करेगी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड

खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) प्रबंधक कंपनी बीटाशेयर्स (BetaShares) भारत में बीटाशेयर्स इंडिया क्वालिटी ईटीएफ (BetaShares India Quality ETF) लॉन्च करेगी।

यह ईटीएफ उच्च गुणवत्ता वाली भारतीय कंपनियों के एक विविध पोर्टफोलियो में सीधे निवेश करेगा।
खबर है कि बीटाशेयर्स ने भारत में ईटीएफ पेश करने की योजना के लिए देश का दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक होना बताया है, जिसके लिए 2023 तक सालाना सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लगभग 7% रहने का अनुमान लगाया गया है।
मिरेई एसेट ग्लोबल इन्वेस्टमेंट ग्रुप, एशिया की सबसे बड़ी संपदा प्रबंधन कंपनियों में से एक, की रणनीतिक हिस्सेदारी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई में स्थित प्रबंधन दल के स्वामित्व और प्रबंधित बीटाशेयर्स की एयूएम (प्रबंधन अधीन संपदा) वर्तमान में करीब 7.3 अरब डॉलर है। वहीं मार्च 2019 तक 14 देशों में मौजूद मिरेई 130 अरब डॉलर की संपदा का प्रबंधन करती है। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)