जुलाई में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में जुड़े 10 लाख से अधिक नये फोलियो

जुलाई 2019 में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग ने 10.29 लाख नये फोलियो जोड़े, जिससे कुल फोलियो संख्या 8.48 लाख करोड़ हो गयी है।

इससे पहले जून में 5.30 लाख नये फोलियो जुड़े थे।
गौरतलब है कि फोलियो व्यक्तिगत निवेशक को दिया जाने वाला खाता नंबर है। हालाँकि एक निवेशक के पास एक से ज्यादा फोलियो भी हो सकते हैं।
जुलाई में 10.29 लाख नये फोलियो चालू वित्त वर्ष में किसी भी महीने में सर्वाधिक आँकड़ा है। यह पिछले कई महीनों में भी अत्याधिक है। जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच फोलियो की संख्या बड़ी वृद्धि म्यूचुअल फंड उद्योग की उज्ज्वल तस्वीर पेश करता है। जुलाई में बीएसई सेंसेक्स में करीब 5% की गिरावट आयी।
जुलाई में लार्ज कैप में सर्वाधिक 1.56 लाख, मल्टी कैप में 1.16 लाख, फोकस्ड फंडों में 87,959, हाइब्रिड योजनाओं में 26,988, आर्बिट्रेज फंडों में 5,200 और डेब्ड फंडों में 34,618 नये फोलियो जुड़े। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)