बीएसई स्टार एमएफ (BSE Star MF) पर एक दिन में 8.56 लाख लेन-देन, बना रिकॉर्ड

बीएसई (BSE) के म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) प्लेटफॉर्म बीएसई स्टार एमएफ (BSE Star MF) पर 14 अगस्त को 8.56 लाख लेन-देन हुईं।

यह बीएसई स्टार एमएफ पर लेन-देन का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 10 जून 2019 को प्लेटफॉर्म पर 7.62 लाख सौदे हुए थे। 14 अगस्त को हुई 8.56 लाख लेन-देन का कुल मूल्य 1,287.12 करोड़ रुपये है।
बता दें कि बीएसई ने हाल ही में वितरक और स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों (आईएफए) के लिए को वास्तविक समय के आधार पर उपभोक्ताओं को पंजीकृत करने में मदद करने के लिए बीएसई स्टार एमएफ ऐप्प पेश की थी। लॉन्च के बाद से ऐप्प पर 26,000 से अधिक लेन-देन हुई हैं, जिनका मूल्य 470 करोड़ रुपये है। बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म पर लगभग 26,500 आईएफए पंजीकृत हैं।
पूरे जुलाई में बीएसई स्टार एमएफ पर 43.55 लाख लेन-देन हुई थी। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)