आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने पेश किया बैंकिंग ईटीएफ (Banking ETF)

आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग ईटीएफ (Aditya Birla Sun Life Banking ETF) पेश किया है।

फंड हाउस का नया एनएफओ (NFO) 16 अक्टूबर को खुला है और 22 अक्टूबर को बंद हो जायेगा।
इस फंड में प्रवेश या निकास शुल्क शून्य होगा और योजना की इकाइयाँ सूचीबद्ध मूल्य पर सभी कारोबारी दिनों में एक्सचेंजों से खरीदी या बेची जा सकती हैं। एनएफओ अवधि के दौरान फंड में न्यूनतम 5,000 रुपये और फिर 1,000 रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है।
जानकार कहते हैं कि ईटीएफ, शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध और कारोबार किये जाने वाले फंड हैं। ईटीएफ की विशेष संरचना के कारण, सभी प्रकार के निवेशक, चाहे वह खुदरा हो या संस्थागत, दीर्घकालिक या अल्पकालिक, अपने लाभ के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक लोकप्रिय निवेश साधन ईटीएफ की अब भारत में भी लोकप्रियता बढ़ रही है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)