राघव अयंगर ने दिया इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड (Indiabulls Mutual Fund) से इस्तीफा

खबरों के अनुसार इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड (Indiabulls Mutual Fund) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राघव अयंगर (Raghav Iyengar) ने इस्तीफा दे दिया है।

राघव के बतौर मुख्य कारोबारी अधिकारी (सीबीओ) ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) से जुड़ने की खबर है। राघव इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड में पिछले साल ही शामिल हुए थे।
म्यूचुअल फंड उद्योग के दिग्गज के रूप राघव के पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। गौरतलब है कि इंडियाबुल्स म्यूचुअल फंड से पहले खुदरा और संस्थागत व्यवसाय के प्रमुख के रूप में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के साथ काम कर चुके हैं।
राघव को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में वितरण संबंधों को मजबूत करने और संपत्ति वृद्धि को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
राघव एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, जबकि उनके पास कॉस्ट अकाउंटेंसी में भी डिग्री है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)