बीएसई स्टार एमएफ ने जनवरी 2020 में दर्ज किये रिकॉर्ड 54.43 लाख लेन-देन

भारत के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड वितरण प्लेटफॉर्म बीएसई स्टार एमएफ ने जनवरी 2020 के महीने में 54.43 लाख लेन-देन दर्ज किये हैं, जिनकी कुल राशि 16,235 करोड़ रुपये रही।

लेन-देन की संख्या में यह बीएसई स्टार एमएफ का अब तक का उच्चतम स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2019 में इस प्लेटफॉर्म पर 49.60 लाख लेन-देन हुए थे। वर्तमान वित्त वर्ष में बीएसई स्टार एमएफ पर अब तक अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 की अवधि में कुल 4.47 करोड़ से अधिक लेन-देन किये जा चुके हैं।
म्यूचुअल फंड योजनाओं के इस वितरण प्लेटफॉर्म पर 31 जनवरी 2020 तक कुल 2.98 लाख नये सिप पंजीकृत हुए हैं, जिनकी कुल राशि 83.74 करोड़ रुपये है। इस समय स्टार एमएफ पर सिप की कुल संख्या 35.68 लाख है, जिनकी कुल राशि 1025.85 करोड़ रुपये है।
स्टार एमएफ मोबिलिटी नाम से बीएसई स्टार एमएफ ऐप्प ने अपने आरंभ से अब तक 2.26 लाख लेन-देन दर्ज किये हैं, जिनकी कुल राशि 2181.50 करोड़ रुपये की है। इस ऐप्प का आरंभ वितरकों और स्वतंत्र वित्तीय सलाहकारों (IFA) की मदद के लिए था, जिससे वे रियल-टाइम आधार पर ग्राहकों का पंगीकरण कर सकें और कागज-रहित लेन-देन करा सकें। बीएसई स्टार एमएफ के साथ अब 56,000 वितरक जुड़ चुके हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2020)