यूटीआई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स फंड एनएफओ कैसा है, क्या है इसकी निवेश रणनीति?

यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक नया फंड शुरू किया है, जिसका नाम है यूटीआई एसऐंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी इंडेक्स फंड।

इसका एनएफओ 14 फरवरी 2022 को खुला है, जो 25 फरवरी को बंद होगा। यह योजना 7 मार्च 2022 से निरंतर आवेदन और निकासी के लिए दोबारा खुल जायेगी। इसका उद्देश्य तुलनात्मक रूप से स्थिर कंपनियों का एक विविधीकृत पोर्टफोलिओ तैयार करना है। यह फंड किस तरह से काम करेगा और इसकी निवेश रणनीति कैसी रहेगी, इस बारे में देखें यूटीआई म्यूचुअल फंड के पैसिव, आर्बिट्राज एवं क्वांट रणनीति प्रमुख श्रवण गोयल से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।


#UTI #UTI_Mutual_Fund #UTI_S&P_BSE_Low_Volatility_Index_Fund #New_Fund_Offer #NFO #MutualFunds #Equity #Investments
(शेयर मंथन, 22 फरवरी 2022)