एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने पेश किया एचडीएफसी बिजनेस साइकिल फंड

देश की प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने बाजार में नया फंड (New fund offer) पेश किया है। कंपनी के एनएफओ का नाम एचडीएफसी बिजनेस साइकिल फंड है। यह एक ओपन एंडेड योजना है जो व्यापार चक्र पर आधारित है। यह एनएफओ 11 नवंबर को खुल चुका है और इसमें 25 नवंबर तक निवेश किया जा सकता है।


इस फंड का मकसद उन कंपनियों में निवेश कर लाभ उठाना है जो अनुकूल व्यापार चक्र में आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। व्यापार चक्र में निवेश से व्यापार चक्र पूर्वानुमान बनाम आर्थिक चक्र पूर्वानुमान पर उच्च विश्वास से लाभ मिलता है। ऊपरी कारोबार चक्र में निवेश करने पर कमाई में इजाफा और बेहतर पूँजीकरण का दोहरा लाभ मिलने की संभावना अधिक रहती है। बिजनेस साइकिल में निवेश के लिए कुशल निवेश रणनीति की जरूरत होती है जो व्यापार चक्र के चरणों के आकलन के आधार पर निवेश को गतिशील रूप से पेश कर सके। 

एचडीएफसी बिजनेस साइकिल फंड सभी क्षेत्रों, उप क्षेत्रों, मार्केट कैप और स्टॉक में पर्याप्त रूप से विविधता के साथ जोखिमों का प्रबंधन करेगा। इसलिए यह एक विविधतापूर्ण फंड है जो एकमुश्त और एसआईपी दोनों के माध्यम से लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त है। निवेशक इस उत्पाद में 3 या अधिक वर्षों के लक्ष्य से निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत मुनोट ने एनएफओ लॉन्च के मौके पर कहा कि बढ़ती जटिलताओं और छोटे होते व्यापार चक्र के दौर में पोर्टफोलियो का अच्छी स्थति में होना इनाम पाने के समान है। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी एएमसी का मकसद टॉप डाउन और बॉटम अप रणनीति के सही मिश्रण की मदद से अपने निवेशकों को हमेशा आगे रखना है। यह एनएफओ लॉन्च हर भारतीय के लिए पूँजी निर्माता बनने की दिशा में हमारा एक और कदम है। इस योजना का प्रबंधन राहुल बैजल करेंगे, जिन्हें फंड प्रबंधन और इक्विटी शोध में तकरीबन 20 साल का अनुभव है।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2022)