एस्कॉर्ट्स कुबोटा के शेयरों का भविष्य, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के जून तिमाही के नतीजे थोड़े कमजोर रहे। इस तिमाही में कंपनी की बिक्री घटी और ग्रोथ भी नकारात्मक रही। इसी वजह से इस समय शेयर का दाम (वैल्यूएशन) थोड़ा महंगा लग रहा है।हालांकि,सितंबर तिमाही में कंपनी की कमाई और बिक्री में सुधार की उम्मीद है, जिससे शेयर को सहारा (Support) मिल सकता है। जानें Escorts Kubota के शेयर पर एक्सपर्ट की राय.

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि फिलहाल, जून तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण शेयर में तुरंत तेजी आने की संभावना कम है। अभी यह शेयर ऊपर जाने से पहले कुछ समय तक एक ही दायरे (Consolidation) में रह सकता है। 

कुल मिलाकर, अगले एक साल तक यह शेयर 3250 से 3500 के बीच घूमता रह सकता है। अगर सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे आते हैं तो शेयर फिर से ऊपर जा सकता है। निवेशकों को अभी धैर्य रखना चाहिए और जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए।

(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)