क्या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर मल्टीबैगर बन जाएगा? जानिए विशेषज्ञ से

आरती बब्बर जानना चाहती हैं कि उन्हें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 76,000 शेयर हैं, उनके पास 40,000 शेयर हैं। विशेषज्ञ से जानें अब शेयरों में क्या करना चाहिए?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर नजर डालें तो निवेशक के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण दिखाई देता है। मार्च 2023 में शेयर ने लगभग 22.25 रुपये का स्तर बनाया था और उसके बाद 32.75 रुपये का लो भी दर्ज किया। यही पैटर्न हमें एक स्पष्ट नेकलाइन दिखाता है। वर्तमान में 34 रुपये के आसपास यह स्टॉक खड़ा है और यही स्तर इसके लिए इंफ्लेक्शन प्वाइंट यानी निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।


(शेयर मंथन, 28 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)