संदीप जैन स्टील सेक्टर को लेकर क्यों उत्साहित हैं? अभी कौन सा स्टॉक खरीदें?

संदीप जैन स्टील सेक्टर को लेकर क्यों उत्साहित हैं? ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भारत में स्टील सेक्टर एक बार फिर चर्चा में है, खासकर तब जब सरकार पीएलआई स्कीम (Production Linked Incentive Scheme) के माध्यम से स्पेशियलिटी स्टील (Specialty Steel) को बढ़ावा दे रही है। इस पहल का उद्देश्य न केवल घरेलू उत्पादन को बढ़ाना है, बल्कि भारत को उच्च गुणवत्ता वाले स्टील निर्माण में आत्मनिर्भर बनाना भी है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, विश्लेषकों का मानना है कि निवेशकों का ध्यान माइनिंग कंपनियों की बजाय स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर होना चाहिए। देखा जाए तो भारतीय स्टील उद्योग अब एक नए विकास चरण में प्रवेश कर रहा है। यह केवल खनन या बुनियादी उत्पादन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उच्च गुणवत्ता, तकनीकी दक्षता और निर्यात-उन्मुख वृद्धि पर केंद्रित होगा। आने वाले वर्षों में स्पेशियलिटी स्टील कंपनियां भारतीय औद्योगिक विकास की रीढ़ बन सकती हैं और यही वह क्षेत्र है, जहां निवेशकों को अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए।


(शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)