भारतीय शेयर बाज़ार में आने वाले समय में अगर निफ्टी को नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ना है, तो इसका सबसे बड़ा आधार बैंकिंग सेक्टर से मिलने वाला है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका कहते है कि लार्ज-कैप बैंकों की मजबूती और स्थिर प्रदर्शन इंडेक्स के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा। खासकर आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस तेजी के सबसे प्रमुख चालक के रूप में उभरते दिखाई दे रहे हैं। अगर निफ्टी को आने वाले समय में स्थिरता के साथ ऊपर बढ़ना है, तो बैंकिंग सेक्टर- विशेषकर ICICI बैंक और SBI - इसका सबसे बड़ा सहारा साबित होंगे। मजबूत बुनियाद, लगातार बेहतर होते वित्तीय नतीजे और आकर्षक वैल्यूएशन इन दोनों बैंकों को इंडेक्स का मुख्य ड्राइवर बनाते हैं। निवेशकों के लिए यह अवसर बैंकिंग सेक्टर में उचित पोजिशनिंग का समय हो सकता है।
(शेयर मंथन, 26 नंवबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)