मंगलवार को बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी।
बैंक, वाहन, खपत और आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि धातु और फार्मा शेयरों में मजबूती आयी। जानकारों का मानना है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) और उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (Consumer Price Inflation) की घोषणा से पहले आज निवेशक सतर्क रहे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,395.03 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 36,405.72 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,465.40 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 36,113.91 तक फिसला। आखिर में यह 241.41 अंक या 0.66% की गिरावट के साथ 36,153.62 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,888.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,879.70 पर खुल कर 57.40 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,823.80 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 20 शेयरों में मजबूती और 30 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 08 शेयरों में मजबूती और 23 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 2.00%, कोल इंडिया में 1.92%, टाटा स्टील में 1.57%, एनटीपीसी में 0.80%, एशियन पेंट्स में 0.75% और वेदांत में 0.53% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प में 2.63%, एचडीएफसी में 2.18%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.57%, इन्फोसिस में 1.47%, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.40% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.39% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,057 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,476 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 137 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.06% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.43% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.30% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)