एशियाई बाजार सतर्क, ब्रेक्जिट पर महत्वपूर्ण वोट के कारण देरी से पाउंड फिसला

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में हल्की बढ़ोतरी है। ब्रेक्जिट और अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर निवेशक सतर्क हैं।

वहीं ब्रेक्जिट पर हुए अहम मतदान से पाउंड में गिरावट आयी है। दरअसल ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा पेश किये गये ब्रेक्जिट संबंधित समझौते की पुष्टि फिर टल गयी, जबकि ब्रेक्जिट की समय सीमा 31 अक्टूबर बेहद करीब आ गयी है।
जानकारों का मानना है कि वैश्विक विकास में सुस्ती और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी विवादों पर ब्रेक्जिट की चिंता से हाल के महीनों में निवेशक बाजार से किनारे रहे हैं।
भारतीय समय के अनुसार करीब 9 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 62.66 अंक या 0.28% की बढ़ोतरी के साथ 22,555.34 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 66.12 अंक या 0.25% की वृद्धि के साथ 26,785.70 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.09% की गिरावट और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.80% की बढ़ोतरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.18% की वृद्धि और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.02% की मामूली गिरावट है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2019)