वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव की चिंता से बाजार में कमजोरी दिखी। डाओ जोंस में 248 अंक तो नैस्डैक में 290 अंकों की गिरावट देखी गई। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 5 महीने में पहली बार 4.6% के ऊपर चला गया है। डॉलर इंडेक्स करीब 6 महीने की ऊंचाई पर 106.25 के पास पहुंच गया है। इसकी वजह से रुपया आज रिकॉर्ड 83.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर लुढ़क गया। यूरोप में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले।
सेंसेक्स ने 72,685 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,135 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,079 का निचला स्तर तो 22,214 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,316 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,609 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 456 अंक गिर कर 72,943 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.56% या 125 अंक गिर कर 22,148 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.60% या 288 अंक गिर कर 47,485 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से 70 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स में निचले स्तर से 260 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 160 अंकों का सुधार देखने को मिला। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटी शेयर रहे। इसमें मुख्य तौर पर इन्फोसिस 3.65, एलटीआई माइंडट्री 3.3%, विप्रो 2.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक में 3.20% तक की कमजोरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 1.10% तक की तेजी दिखी। वहीं आयशर मोटर्स के शेयर में 3.10% की बढ़त देखी गई।डिवीज लैब 1.50% और टाइटन 1.20%की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में हाल ही में लिस्टेड कंपनी भारती हेक्साकॉम रहा जिसमें 13% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। जेफरीज ने शेयर पर कवरेज की शुरुआथ की है और लक्ष्य 1080 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं मार्कसंस फार्मा के शेयर में 14% तक की मजबूती देखी गई। वहीं पतंजलि फूड्स में जीक्यूजी पार्टनर्स की ओर से चौथी तिमाही में हिस्सा 3.3% से बढ़ाकर 11.48% तक करने से शेयर 5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं भारत डायनामिक्स को आकाश एयर डिफेंस सिस्टम के लिए विदेश से ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर 5% की मजबूती के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें वॉ टेक वाबैग (VA Tech Wabag) रहा जिसमें 16% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं एक्साइड इंडस्ट्रीज में 11.40% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं क्यूआईपी के जरिए फंड जुटाने की खबर से शेयर 6.60% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं कोचीन शिपयार्ड भी 4.20% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.81% की कमजोरी देखी गई। वहीं SPARC यान स्पार्क में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। होनासा कंज्यूमर 4% और क्रिसिल में 3.50% तक की कमजोरी रही।
(शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2024)