तो टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) को इसलिए मिली शेयरधारकों की मंजूरी

टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) को शेयरधारकों ने हरी झंडी दिखा दी है।

टाटा स्पॉन्ज को अपनी ऋण सीमा बढ़ाने और टाटा स्टील (Tata Steel) को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी है। टाटा स्पॉन्ज टाटा स्टील की सहायक कंपनी है।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 752.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 758.00 रुपये पर खुल कर 12 बजे के आस-पास 777.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। हालाँकि इसके बाद टाटा स्पॉन्ज के शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है।
सवा 3 बजे के करीब टाटा स्पॉन्ज के शेयरों में 5.90 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 758.40 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,167.94 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा स्पॉन्ज के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,248.00 रुपये और न्यूनतम भाव 727.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)