विप्रो (Wipro) ने डेनमार्क की निवेश बैंकिंग कंपनी के साथ की साझेदारी

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) ने डेनमार्क में स्थित निवेश बैंकिंग कंपनी के साथ साझेदारी की है।

सैक्सो बैंक (Saxo Bank) ने विप्रो की कंपनी टॉपकोडर (Topcoder) के साथ बैंक में डिजिटल परिवर्तन के लिए करार किया है।
नवंबर 2016 में विप्रो का हिस्सा बनी टॉपकोडर में विश्व भर में 14 लाख से अधिक डिजाइनर, डेवलपर, टेक्नोलॉजिस्ट और डेटा साइंसटिस्ट कार्यरत हैं।
सैक्सो बैंक के साथ साझेदारी की खबर का विप्रो के शेयर पर काफी सकारात्मक असर देखने को मिला। इस खबर से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के शिखर के करीब तक ऊपर गया।
बीएसई में विप्रो का शेयर 333.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 336.90 रुपये पर खुल कर पौने 12 बजे के आस-पास 341.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 344.00 रुपये। अंत में यह 5.50 रुपये या 1.65% की मजबूती के साथ 338.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,53,186.54 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)